देहरादून: उत्तराखंड में इन दिनों कड़ाके की ठंड पड़ रही है. पर्वतीय इलाकों में लोग सुबह शाम अलाव का सहारा लेते दिखाई दे रहे हैं. वहीं मैदानी क्षेत्रों में कोहरा लगना शुरू हो गया है. कोहरा लगने से विजिबिलिटी कम हो गई है. जिससे लोगों को परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है.वहीं बीते दिनों उच्च हिमालयी क्षेत्रों में बर्फबारी से निचले इलाकों में कड़ाके की ठंड में इजाफा हो गया है.गौर हो कि उत्तराखंड में शीतलहर का चलना शुरू हो गया है. लोग ठंड से बचने के लिए दिन में धूप सेंकते दिखाई दे रहे हैं. वहीं सुबह-शाम घरों में अलाव का सहारा ले रहे हैं. रात के समय पारा लगातार गिर रहा है. मौसम विभाग के अनुसार प्रदेश में आज सभी जगह मौसम शुष्क रहेगा. साथ ही हरिद्वार और उधम सिंह नगर जिलों में कोहरा लोगों की परेशानियों को बढ़ा सकता है. बात राजधानी देहरादून की करें तो यहां मुख्यतह मौसम साफ रहेगा, लेकिन आसमान में आंशिक तौर पर बादल छाए रहेंगे.