उत्तरकाशी: 17 अगस्त को बटर फेस्टिवल का आयोजन किया जाएगा. रैथल गांव में ग्रामीण हर साल भाद्रपद की संक्रांति को प्रकृति का आभार जताने के लिए दयारा बुग्याल में दूध, मक्खन, मट्ठा की होली का आयोजन करते हैं. स्थानीय स्तर पर अढूंडी पर्व के नाम से जाना जाने वाले इस उत्सव को इसकी अनूठी मक्खन की होली से बटर फेस्टिवल का नाम मिला.बता दें, दयारा पर्यटन उत्सव समिति रैथल के अध्यक्ष मनोज राणा ने बताया कि पहले इस अढूंड़ी को गाय के गोबर से भी खेलते थे, लेकिन अब इस अढूंडी उत्सव को पर्यटन से जोड़ने के लिए ग्रामीणों ने मक्खन और मट्ठा से होली खेलना शुरू किया है.मनोज राणा ने कहा आज आयोजित होने वाले बटर फेस्टिवल में मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी बतौर मुख्य अतिथि हिस्सा लेंगे. साथ ही पर्यटन मंत्री सतपाल महाराज (Tourism Minister Satpal Maharaj), गंगोत्री विधायक सुरेश चौहान (Gangotri MLA Suresh Chauhan) भी पहुंचेंगे.