DevBhoomi Insider Desk • Sun, 6 Feb 2022 9:30 am IST
केंद्रीय मंत्री पीयूष गोयल ने लता मंगेशकर के परिजनों तक पहुंचाया पीएम मोदी का संदेश
पिछले 29 दिनों से मुंबई के ब्रीच कैंडी अस्पताल के आइसीयू में भर्ती स्वर कोकिला लता मंगेशकर की तबीयत एक बार फिर से बिगड़ गई है। उन्हें दोबारा वेंटिलेटर पर रखा गया है। समाचार एजेंसी पीटीआइ की रिपोर्ट के मुताबिक वह लगातार चिकित्सकों की निगरानी में हैं। इस बीच केंद्रीय मंत्री पीयूष गोयल ने शनिवार को प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी का संदेश लेकर लता मंगेशकर के परिजनों से मुलाकात की। पीयूष गोयल ने ब्रीच कैंडी अस्पताल का भी दौरा किया जहां लता मंगेशकर भर्ती हैं।