हरिद्वार। उत्तर प्रदेश ओबीसी मोर्चा के सह चुनाव प्रभारी बनाए गए वरिष्ठ भाजपा नेता डा.विनोद आर्य ने कार्यकर्ताओं के साथ ज्वालापुर के पुल जटवाड़ा से हरकी पैड़ी तक जुलूस निकाला और हरकी पैड़ी पर गंगा पूजन कर सफलता की कामना की। उन्होने यूपी विधानसभा चुनाव में अहम जिम्मेदारी दिए जाने पर पार्टी नेतृत्व का आभार जताया। हरकी पैड़ी पर गंगा पूजन के दौरान रानीपुर विधायक आदेश चैहान व ज्वालापुर विधायक सुरेश राठौर सहित कई भाजपा पदाधिकारी व कार्यकर्ता मौजूद रहे। डा.विनोद आर्य को बधाई देते हुए विधायक आदेश चैहान व सुरेश राठौर ने कहा कि डा.आर्य के अनुभव का लाभ यूपी विधानसभा चुनाव में कार्यकर्ताओं को मिलेगा। इस दौरान मुकेश मुंडेल, सुमित मुंडेल, एडवोकेट राजकुमार मुंडेल, बृजेश चौधरी, राजेश शर्मा, पार्षद सपना शमार्, पार्षद राहुल शर्मा, अनिरुद्ध भाटी, वीरेंद्र तिवारी,नीरू सैनी, रितु अरोड़ा, डा.अंकित आर्य, अनिल पाल, निपेंद्र चैधरी, रवि जोशी, अमरीश कुमार, एडवोकेट अरविंद श्रीवास्तव, डा.धीरज पवार, हर्षित, मुकुल,उज्ज्वल पंडित, वीरेंद्र,सुषमा सैनी, अमित शर्मा, अनुज वालियाख् अमित मुल्तानिया, मनीष सैनी दर्जनों कार्यकर्ता मौजूद रहे।