गुमशुदा बुजुर्गों व बच्चों को स्वजन से मिलाकर उनके चेहरे पर मुस्कान बिखेरने को उत्तराखंड पुलिस 'आपरेशन स्माइल' चलाएगी। पिछले साल की ही तरह इस साल भी एक माह तक अभियान चलाया जाएगा। पुलिस महानिदेशक ने अधीनस्थों को अभियान को सफल बनाने के निर्देश दिए हैं।पुलिस महानिदेशक अशोक कुमार ने निर्देश दिए कि 15 सितंबर से 14 अक्टूबर तक एक माह के लिए आपरेशन स्माइल चलाया जाएगा। इस दौरान पुलिस टीमें अपने जनपद के साथ-साथ अन्य जनपदों व राज्यों के गुमशुदा की भी तलाश करेंगी।