उधमसिंह नगर-बीस गांवों की 5838 एकड़ भूमि की खरीद फरोख्त पर लगी रोक को हटाने की मांग पर सपा कार्यकर्ताओं का क्रमिक अनशन रविवार को पांचवें दिन भी शहीद भगत सिंह चौक दो घंटे चला। इस दौरान वहां पहुंचे गाजीपुर बार्डर संयुक्त किसान मोर्चा के प्रवक्ता जगतार सिंह बाजवा ने आंदोलन को समर्थन दिया। वहां पर सपा यूथ बिग्रेड के प्रदेश अध्यक्ष अरविंद यादव, बल्देव सिंह, नवाब हैदर काजमी, अमित कुमार, आदर्श श्रीवास्तव, युवराज श्रीवास्तव, उज्ज्वल सिंह, नीतीश चौधरी आदि थे।