Read in App

DevBhoomi Insider Desk
• Sun, 12 Dec 2021 10:30 am IST


120 विद्यालयों के प्रधानार्य ने किया कार्यशाला में प्रतिभाग


बागेश्वर: समग्र शिक्षा के तहत राजकीय एवं प्राइवेट विद्यालयों की कार्यशाला का आयोजन सीईओ सभागार में किया गया। इसमें 120 विद्यालयों के प्रधानाचार्यों ने प्रतिभाग किया। सीआरसी समन्वयक भी कार्यशाला में मौजूद रहे। मुख्य शिक्षाधिकारी पदमेंद्र सकलानी ने शुभारंभ किया। सीईओ ने कहा कि यह कार्यक्रम विद्यालय की सभी गतिविधियों का एक दस्तावेज है। कार्यशाला में उठे मुद्दे, चर्चा छात्र-छात्राओं को बेहतर शिक्षा देने के लिए मील का पत्थर साबित होगी। जिसका लाभ प्रत्येक कक्षा और छात्र तक पहुंचाना प्रधानाचार्यों की जिम्मेदारी है।