बागेश्वर: मजियाखेत-नदीगांव बायपास मोटर मार्ग में विद्युत पोल बना खतरे का सबब बना हुआ है। सड़क निर्माण में दीवार से सात फीट की ऊंचाई में लगे होने से बड़े ट्रक वाहनों के तार की चपेट में आने का खतरा बना है। लोगों ने कई बार विभाग से शिकायत कर दी है, लेकिन समस्या आज भी जस की तस बनी है। विभाग बड़े हादसे का इंतजार कर रहा है। क्षेत्र के लोगों ने जल्द समस्या का समाधान नहीं होने पर आंदोलन की चेतावनी दी है।