Read in App

DevBhoomi Insider Desk
• Sun, 15 Dec 2024 3:00 pm IST


14 दिन बाद भी आरोपियों की गिरफ्तारी नहीं, पीड़ित परिवार ने पुलिस से न्याय की लगाई गुहार


चंपावत: जिले के टनकपुर बूम क्षेत्र में 30 नवंबर की रात को आधा दर्जन युवकों ने राफ्टिंग कैंप संचालक विनय अरोड़ा उर्फ मोनी बाबा के साथ जहां मारपीट की थी. मारपीट में मोनी बाबा का जबड़ा दो जगह से टूट गया था. वहीं 1 नवंबर को टनकपुर कोतवाली पुलिस में उक्त लोगों के खिलाफ नामजद तहरीर लिखाने के बावजूद भी आरोपियों की गिरफ्तारी न होने पर परिजनों में रोष है. पीड़ित परिवार ने पुलिस उपाधीक्षक शिवराज सिंह राणा को ज्ञापन सौंपकर आरोपियों की गिरफ्तारी की गुहार लगाई.

वहीं पीड़ित मोनी बाबा की धर्मपत्नी ने क्षेत्रीय विधायक व प्रदेश के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी से भी आरोपियों की गिरफ्तारी को लेकर मदद की गुहार लगाई है. साथ ही टनकपुर पुलिस से आरोपियों द्वारा समझौता करने की बात कह सुरक्षा प्रदान करने की मांग की है. फिलहाल इस मामले मामले में 14 दिन बीत जाने के बाद भी पुलिस के हाथ खाली हैं. वहीं पीड़ित परिवार ने आरोपियों द्वारा धमकाए जाने का आरोप लगाया है. वहीं दूसरी ओर पुलिस उपाधीक्षक शिवराज सिंह राणा ने बताया इस मामले में तहरीर आने के बाद तत्काल मुकदमा दर्ज कर लिया गया था.

वर्तमान में पुलिस द्वारा जांच की जा रही है. मामले में पीड़ित पक्ष द्वारा कुछ और साक्ष्य उपलब्ध कराये गये हैं, जिनकी जांच कर नियमानुसार कार्रवाई अमल में लायी जाएगी. आवश्यक होने पर आरोपियों को गिरफ्तार भी किया जाएगा. फिलहाल वारदात के 14 दिन बीतने के बाद भी आरोपियों पर पुलिस की कार्रवाई ना होने से पीड़ित परिवार में भारी आक्रोश है. पीड़ित परिवार ने आरोपियों पर सख्त कार्रवाई की मांग की है.