पूर्व विधायक और विधानसभा के उपाध्यक्ष रहे डा. अनुसूया प्रसाद मैखुरी की पत्नी और विधानसभा से दावेदार रही सावित्री मैखुरी ने कहा कि वो कांग्रेस के लिए अंतिम समय तक काम करेंगी। हिंदुस्तान से बातचीत में सावित्री मैखुरी ने कहा कि डा. मैखुरी ने 40 सालों तक पार्टी की सेवा की। यही नहीं पार्टी के आशीर्वाद और अपनी मेहनत से डा. मैखुरी ने प्रदेश की राजनीतिक में बड़ा मुकाम हासिल किया। लेकिन कोरोना काल में लोगों की सेवा करते हुए कब इस महामारी की चपेट में आ गए कि दुनिया को अलिवदा कह दिया। लेकिन विधानसभा में और पहाड़ में अधूरे विकास योजनाओं को पूरा करने का सपने को पूरा किया जाएगा। सावित्री मैखुरी ने कहा कि वो खुद और उनका परिवार कांग्रेस के लिए काम करेगा।