डेरी विकास विभाग एवं दुग्ध उत्पादक सहकारी संघ मातली की ओर से दुग्ध उपभोक्ताओं के लिए जागरूकता अभियान चलाया गया। इस दौरान उपभोक्ताओं को मिलावटी दूध से बचने के लिए नि:शुल्क लैक्टोमीटर, लैक्टोमीटर जार सिन्थेटिक टेस्टिंग स्ट्रीप भी वितरित की गई।
रविवार को डेरी विकास विभाग एवं दुग्ध उत्पादक सहकारी संघ मातली की ओर से उपभोक्ताओं को जागरूक किया गया। इस दौरान उपभोक्ताओं को दूध एवं दुग्ध उत्पादों में होने वाली मिलावट व हानियों के संबंध में विस्तार से जानकारी दी गई। सहकारी संघ के प्रबंधक संदीप गुसाईं ने बताया कि उपभोक्ताओं को मिलावटी दूध व दुग्ध उत्पादों के प्रति जागरूक करना उनका दायित्व है। इस मौके पर सहायक निदेेशक डेरी विकास अभिनय नौटियाल, दुग्ध निरीक्षक ओमकार नाथ, प्रेम लाल आदि मौजूद थे।