पौड़ी पुलिस की ओर से कोरोना कर्फ्यू के दौरान बाजार में घूमने वालों से उनके घूमने का कारण और कोविड गाइडलाइंस का सही तरीके से पालन करवाने के लिए शहर के तिराहों और चौराहों पर जमकर चैकिंग अभियान चलाया जा रहा है...वही चैकिंग के दौरान बीते सोमवार को एक महिला को रोककर जब मास्क को सही तरीके से पहनने के लिए कहा गया तो महिला ने ऐसी हरकतें की, जैसे पहाड़ में देवता नचाने पर पर देवी अवतरित होती हैं। हालांकि पुलिस चेकिंग में इस बात का कोई औचित्य नहीं होना चाहिए था लेकिन इसका वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है।