Read in App


• Wed, 2 Jun 2021 11:42 am IST


भागीरथी किनारे अधजले शव नोचने का वीडियो वायरल


उत्तरकाशी-भागीरथी किनारे स्थित केदारघाट के पास अधजले शव को कुत्तों द्वारा नोचने का वीडियो सोशल मीडिया में वायरल हो रहा है। सामाजिक संगठनों से जुड़े लोगों ने शवों को पूरा नहीं जलाने का आरोप लगाया है। गंगा विचार मंच के प्रदेश संयोजक लोकेंद्र बिष्ट का कहना है कि ये पहली बार नहीं है कि जब ऐसी घटना सामने आई है। कई दफा लोग जल्दबाजी में शव का अंतिम संस्कार कर उसे नदी में धकेल देते हैं, जिससे इस तरह की अमानवीय घटना सामने आती है। उन्होंने जिला प्रशासन से केदार घाट में होने वाले अंतिम संस्कार की निगरानी के साथ सफाई व्यवस्था बनाने की मांग की। इधर, एसडीएम देवेंद्र नेगी ने बताया कि यह घटना का एक सप्ताह पूर्व की है, जिसके बाद पालिका की ओर से घाट की सफाई कर निगरानी रखी जा रही है।