कनखल क्षेत्र में कई दिनों से पेयजल किल्लत को लेकर लोगों का जब गुस्सा फूटा तो जल संस्थान के अधिकारियों की नींद खुल पाई। जल संस्थान के अधिकारियों ने बूस्टर पंप चालू कराकर क्षेत्र में सप्लाई को चालू कराया। आपूर्ति चालू होने के बाद घंटों तक मिट्टी का पानी आने से लोगों को परेशानियों का सामना करना पड़ा। रविवार की देर शाम को सप्लाई चालू हुई। अगले दिन सोमवार को लो-प्रेशर की समस्या ने परेशानी बढ़ाए रखी। कनखल के कई इलाकों में कई दिनों से पेयजल संकट गहराया हुआ था लोगों ने मेयर अनिता शर्मा को समस्या से अवगत कराया था। रविवार दोपहर में मेयर के नेतृत्व में क्षेत्र के लोग एकत्र होकर बैरागी कैंप स्थित जल संस्थान के कार्यालय पहुंचे थे। जहां लोगों ने जल संस्थान के अधिकारियों का घेराव कर खरी-खोटी सुनाई थी। मेयर ने अधिकारियों को तत्काल समस्या का समाधान कराने के निर्देश दिए थे। इसके बाद देर शाम को बूस्टर पंप लगाकर क्षेत्र में सप्लाई शुरू कराई गई। स्थानीय निवासी नीटू कुमार, दुर्गेश, अरविंद कुमार, अंकित शर्मा, विपिन खन्ना ने बताया कि सप्लाई शुरू होने के बाद रात तक मिट्टी वाला दूषित पानी आने से दिक्कतें झेलनी पड़ी। सोमवार को भी दिनभर लो-प्रेशर की समस्या ने परेशान किया। पानी की समस्या को लेकर विभागीय अधिकारी ध्यान नहीं दे रहे हैं। जिस वजह से भारी परेशानी झेलनी पड़ रही है। जल संस्थान के सहायक अभियंता राजेश चौहान ने बताया कि कनखल क्षेत्र में सप्लाई शुरू करा दी गई। जो भी समस्या उसका समाधान कराया जाएगा।