खटीमा। खटीमा गोलीकांड की बरसी पर होने वाली श्रद्धांजलि सभा की तैयारियों को लेकर बृहस्पतिवार को तहसील सभागार में भूतपूर्व सैनिक संगठन के अध्यक्ष गंभीर सिंह धामी की अध्यक्षता में राज्य आंदोलकारियों की बैठक हुई। इसमें तय किया कि राज्य आंदोलनकारियों, गणमान्य नागरिकों और सभी दलों की सहमति से बनी समिति ही कार्यक्रम का आयोजन करेगी। समिति के कार्यकारी सचिव अमित कुमार पांडेय ने बताया कि सीएम पुष्कर सिंह धामी 31 अगस्त को शाम सात बजे एक दीपक शहीदों के नाम कार्यक्रम में सहभागिता करेंगे। वहां प्रकाश तिवारी, नंदन सिंह खड़ायत, भगवान जोशी, गोपाल सिंह राणा, राजपाल सिंह, हरीश जोशी, रवीश भटनागर, शिव शंकर भाटिया, हिमांशु बिष्ट आदि थे।