टिहरी : विकास खंड नरेंद्रनगर की खेल महाकुंभ प्रतियोगिताएं 22 नवम्बर से पूर्णानंद स्टेडियम मुनिकीरेती में होंगी। यह जानकारी देते हुए जिला युवा कल्याण अधिकारी पंकज तिवारी ने दी। बताया कि प्रतियोगिता में अंडर 14 आयु वर्ग 22 नवम्बर को, 17 आयु वर्ग के 23 नवम्बर को, अंडर 21 आयु वर्ग के 24 नवम्बर को प्रतियोगितायें आयोजित की जायेंगी। अंडर 21 की वालीबाल प्रतियोगिता जाजल इंटर कालेज के खेल मैदान में आयोजित होगी। प्रथम , द्वितीय व तृतीय स्थान प्राप्त करने वाले विजय प्रतिभागियों को नगद पुरस्कार 300 , 200 व 150 रुपए दिया जायेगा। बेटमिंटन की प्रतियोगिता नरेंद्र नगर स्थित खेल विभाग में आयोजित की जाएगी। प्रतिभाग करने के लिए सभी प्रतिभागी अपने जन्म प्रमाण पत्र व अभिभावकों द्वारा अनापत्ति प्रमाणपत्र भी साथ मे लेकर आयें।