स्वतंत्रता दिवस से पहले एक सुरक्षा एजेंसियां अलर्ट हो गयीं हैं। जिसके तहत आतंकियों की बड़ी साजिश नाकाम करते हुए प्रतिबंधित पीपुल्स लिबरेशन आर्मी के 7 सशस्त्र उग्रवादियों को मणिपुर के विभिन्न इलाकों से गिरफ्तार किया गया है।
दरअसल, असम राइफल्स को एक खुफिया जानकारी मिली थी कि, स्वतंत्रता दिवस समारोह के दौरान सरकारी प्रतिष्ठानों और सुरक्षा बलों को निशाना बनाने की योजना बनायी जा रही है। इसके बाद थोउबल जिला पुलिस और 16 असम राइफल्स की एक संयुक्त टीम याइरीपोक बाजार पहुंचकर इलाके की घेराबंदी की और तलाशी अभियान शुरू किया।
इंफाल पूर्व, इंफाल पश्चिम, काकचिंग और थोउबल जिलों में कई स्थानों पर भी तलाशी अभियान चलाया गया। इसी तरह के अभियान चलाया गया। जहां से सुरक्षा बलों ने सात उग्रवादियों को गिरफ्तार किया है। इस दौरान हथियारों और विस्फोटकों के साथ एक नाबालिग की भी गिरफ्तारी हुई है। यह पता चला कि वे घाटी के जिलों में गैर-स्थानीय लोगों को निशाना बना रहे थे।