भारत में निपाह वायरस का खतरा लगातार बढ़ रहा है । गौर करने वाली बात यह है कि निपाह वायरस को लेकर चेतावनी जारी कर दी गई है । डब्ल्यूएचओ के मुताबिक निपाह वायरस कोरोना वायरस से ज्यादा तेजी से फैलता है और कई गुना तेजी से अपने रूप बदलता है। कुछ रिपोर्ट में यह भी कहा गया है कि निपाह वायरस की वजह से भारत सहित पूरी दुनिया में तबाही आ सकती है जिसे रोक पाना बहुत मुश्किल हो सकता है।