हरिद्वार। उत्तरांचल पंजाबी महासभा के तत्वाधान में हरकी पैड़ी पर कोरोना काल में मरने वालों की दिवंगत आत्माओं की शांति के लिए हरकी पैड़ी पर गंगा पूजन कर उनके परिवार को दुख सहने की शक्ति देने के साथ वैष्णो देवी में हुए हादसे में मारे गए श्रद्धालुओं की आत्मा की शांति के लिए दीपदान किया। इस दौरान उत्तरांचल पंजाबी महासभा के प्रदेश महामंत्री सुनील अरोड़ा ने कहा कि गंगा पूजन से पूर्व हमने संकल्प लिया था कि कोरोना काल में जान गंवाने वाले लोगों एवं उनके परिवारों की सुख समृद्धि को लेकर भागवत कथा का आयोजन ज्वालापुर में किया गया था। सुनील अरोड़ा ने कहा कि मां गंगा की पूजा अर्चना करने से परिवारों में सुख समृद्धि का वास होता है। उन्होंने मां गंगा से प्रार्थना की कि पूरा देश कोरोना मुक्त हो। पूर्व की तरह लोग अपना जीवन बिता सकें। सुनील अरोड़ा ने कहा कि महासभा के द्वारा कोरोनाकाल में जरूरतमंदों की सेवा के प्रकल्प चलाए गए। आगे भी कोरोना के प्रति लोगों को जागरूक किया जा रहा है। जिला अध्यक्ष प्रमोद पांधी एवं महामंत्री राम अरोड़ा ने कहा कि कोरोना देश दुनिया के लिए सबसे बड़ी मुसीबत का कारण बना हुआ है। मां गंगा के आशीर्वाद से देश कोरोना मुक्त होगा। कोराना काल में जान गंवाने वाले लोगों की आत्मशांति के लिए पूर्ण विधि विधान से पूजा अर्चना की गयी। कोरोना के प्रति लोगों को जागरूक रहना चाहिए। मूंह पर मास्क सोशल डिस्टेंसिंग का पालन अवश्य करें। किसी भी प्रकार की लापरवाही नहीं करनी चाहिए। मां गंगा के आशीर्वाद से राज्य कोरोना मुक्त होगा। इस अवसर पर कामिनी सड़ाना,महेंद्र अरोड़ा, अक्षत कुमार कुमार, सचिन अरोड़ा, भारत तनेजा, शालू आहूजा, हिमानी मेहता, अक्षय मल्होत्रा, गौरव टूटेजा, कंचन तनेजा आदि शामिल रहे।