Read in App


• Sat, 24 Feb 2024 10:34 am IST


25 साल से नहीं हुई नैनीताल की झीलों की सफाई नहीं, जमा हुई गंदगी


नैनीताल जिले के भीमताल झील अपने प्राकृतिक सुंदरता के लिए जानी जाती है. लेकिन भीमताल झील अब सरकार और सिस्टम की उदासीनता का शिकार बन रही है. आलम यह है कि गर्मी अभी शुरू भी नहीं हुई है, लेकिन फरवरी में माह में जलस्तर कम होने से झील के एक हिस्से में गंदगी और मलबे का मैदान दिखने लगा है. सामाजिक कार्यकर्ता पूरन चंद्र बृजवासी ने बताया कि भीमताल झील के अस्तित्व को बचाने के लिए पिछले कई सालों से अधिकारियों से गुहार लगा रहे हैं.

अपनी खूबसूरती के लिए जाने जाने वाली भीमताल झील की वर्ष 1998 से सफाई भी नहीं हुई है. जिसके चलते झील में भारी मात्रा में गंदगी और मलबा जमा हो गया है. समाजसेवी पूरन चंद्र बृजवासी ने बताया कि भीमताल झील में गिरने वाले मलबा-गंदगी,सीवर से पानी दूषित हो रहा है. वहीं मलबे के चलते झील का आकार भी छोटा हो रहा है. ऐसे में सरकार और शासन को चाहिए कि इस झील की सफाई कराकर अस्तित्व बचाया जाए. उन्होंने बताया कि झील की सफाई के लिए शासन और सरकार को कई बार अवगत करा चुके हैं. लगभग 25 साल से झीलों की सफाई नहीं हुई है.