कोरोना वायरस की दूसरी लहर के दौर में हर तरफ अफरा तफरी मची है। लोगों को अस्पतालों में बेड्स नहीं मिल रहे। ऑक्सीजन सिलिंडर्स के कमी है तो कहीं दवाएं नहीं मिल रही हैं। इस बीच आरोग्यधाम हॉस्पिटल ने होटल रमाडा संग मिलकर इस समस्या को दूर करने की पहल की है। हॉस्पिटल्स में बेड की कमी होने पर हॉस्पिटल प्रशासन ने होटल रमाडा से संधि कर मरीजों के लिए विकल्प निकाला है।
आरोग्यधाम हॉस्पिटल की तरफ से डॉ तरुण ने देवभूमि इनसाइडर से बात कर बताया कि जिन कोरोना संक्रमित मरीजों को आईसोलेशन में रहने की दिक्कत हो रही हो और ऑक्सीजन के भी जरुरत पड़ रही हो, वे लोग आरोग्यधाम से पंजीकरण करवा रमाडा आ सकते हैं। वहां कोरोना संक्रमित मरीजों को तीन टाइम के खाने के अलावा ऑक्सीजन बेड्स और डॉक्टर्स की पूरी सुविधा मिलेगी जिसका खर्चा 10000 प्रति दिन के हिसाब से रखा गया है।