मुख्यमंत्री धामी ने देहरादून में सीएम हेल्पलाइन 1905 के नए प्रारूप का शुभारंभ किया. नए वर्जन में अब सीएम हेल्पलाइन 1905 पर 24 घंटे शिकायत दर्ज करा सकेंगे. इसके साथ ही कई नई सुविधाएं भी आमजन को दी गई हैं. सीएम ने सख्त निर्देश दिए हैं कि हेल्पलाइन पर जो भी शिकायतें मिलेंगी उनकी महीने में दो बार समीक्षा होगी. वहीं सभी जिलाधिकारियों को नियमित रूप से तहसील दिवस का आयोजन करने को कहा गया है.