महानायक अमिताभ बच्चन सोशल मीडिया पर अक्सर ही पुराने दिनों की यादें हो या इन दिनों में होने वाली घटनाओं से जुडी चीजें शेयर करते रहते हैं। अब बिग बी ने अंतरिक्ष में पांच ग्रहों की एक साथ दिख रही वीडियो भी अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर साझा की है।
इस वीडियो पर फैंस भी अपना रिएक्शन दिए बिना नहीं रह पाएंगे क्योंकि यह नजारा बेहद अद्भुत है और अब कई सालों बाद देखने को मिलेगा। बता दें कि बिग बी ने कुछ घंटे पहले सोशल मीडिया पर आसमान में पांच ग्रहों की परेड का एक वीडियो शेयर किया है। इस वीडियो में आप देख सकते हैं कि बुध, शुक्र, मंगल, बृहस्पति और यूरेनस सभी एक सीधी लाइन में दिख रहे है।