उधमसिंह नगर के रुद्रपुर में ग्रामीण क्षेत्र शांतिपूरी में गुलदार ने घर के बाहर बंधे कुत्ते को निवाला बना दिया। घटना के बाद ग्रामीणों में डर का माहौल है। वन विभाग ने भी गांव में गस्त शुरू कर दी है। वन विभाग लोगों को जागरूक भी कर रहा है। गांव में गुलदार के खौफ से ग्रामीण खोफ में हैं। रेंजर अनिल जोशी ने लोगों से अपील की है कि घर के आसपास उगी हुई झाड़ियों काट दें। इसके अलावा रात में घर से अकेले बाहर न निकलें।