थराली में भालू के हमले से ग्रामीणों में दहशत फैली हुई है। ताजा मामला थराली के सोल घाटी के रुईसाण-गोपटारा पैदल मार्ग पर आज सुबह भालू ने एक शिक्षक पर हमला कर दिया। जिससे शिक्षक गंभीर रूप से घायल हो गये। जिसके बाद आसपास के लोगों ने मौके पर पहुंच घायल को 108 की मदद से सीएचसी थराली पहुंचाया।