Read in App


• Tue, 30 Apr 2024 2:05 pm IST


गोविंदपुर में लंका दहन, अंगद रावण संवाद का किया मंचन


अल्मोड़ा। हवालबाग विकासखंड के गोविंदपुर के राधा कृष्ण मंदिर में आयोजित रामलीला के आठवें दिन लंका दहन और अंगद रावण प्रसंगों का मंचन आकर्षण का केंद्र रहा। रामलीला में विभीषण-हनुमान संवाद, अशोक वाटिका, हनुमान-रावण संवाद, विभीषण संवाद, विभीषण का राम की शरण में जाना, रामेश्वर पूजन आदि प्रसंगों का मंचन किया गया। रामलीला का आनंद लेने बड़ी संख्या में लोग पहुंचे। दीक्षा तिवारी ने राम, निशा भंडारी ने लक्ष्मण, लता भंडारी ने सीता, कैलाश तिवारी ने रावण, चंद्रशेखर जोशी ने हनुमान, रमेश चंद्र लोहनी ने अंगद के पात्र की भूमिका निभाई। यहां मुख्य अतिथि कैबिनेट मंत्री रेखा आर्या, भुवन जोशी, रामलीला कमेटी के अध्यक्ष वीरेंद्र चिलवाल, कोषाध्यक्ष नंदन सिंह, नीरज जोशी, हेमचंद्र पांडे, गणेश बिष्ट, रमेश लोहनी, रमेश भंडारी, सुंदर डांगी आदि मौजूद रहे।