DevBhoomi Insider Desk • Thu, 9 Dec 2021 5:28 pm IST
बेटे का दो महीने का वेतन नहीं देने पर केस दर्ज कराया
बेटे का दो महीने का वेतन नहीं देने को लेकर पिता ने कंपनी के दो कर्मचारियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया है। दोनों पर गाली-गलौच के साथ ही अभद्रता करने का आरोप है। रायपुर थानाध्यक्ष अमरजीत रावत ने बताया कि मामले को लेकर हरदीप सेठी ने निवासी राजाराम विहारा, सहस्रधारा रोड ने तहरीर दी। उनका आरोप बेटे की कंपनी से जुड़े सानिध्य सूद और सौरव शर्मा निवासी शास्त्रीनर दिल्ली पर है। कहा कि बेटे ने कंपनी के लिए घर से काम (वर्क फ्राम होम) किया। मामले में पुलिस ने केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।