राजधानी देहरादून के कालसी में एक कार गहरी खाई में जा गिरी. हादसे में कार सवार 3 लोगों की मौके पर मौत हो गई. 2 लोगों की पहचान हो चुकी है, जबकि एक शख्स की शिनाख्त की कोशिश की जा रही है. घटना के मुताबिक, कालसी कोठी इच्छाड़ी में लगभग 150 मीटर गहरी खाई में कार अनियंत्रित होकर जा गिरी. घटना की सूचना मिलते ही पुलिस बल और एसडीआरएफ टीम मौके पर पहुंची और रेस्क्यू अभियान चलाया.जानकारी के मुताबिक, घटनास्थल पर पहुंचकर रोप के माध्यम से एसडीआरएफ की टीम वाहन तक पहुंची और तीन शवों को वाहन से बाहर निकालकर स्ट्रेचर बोर्ड के माध्यम से पैदल मार्ग होते हुए खाई से बाहर निकाला. एसडीआरएफ ने तीनों शवों को पुलिस के सुपुर्द कर दिया है. कार का नाम HP 08A 3768 है