Read in App


• Mon, 1 Mar 2021 8:12 am IST


घर पर लगेगी छोटी बेटी के नाम की पट्टिका : सीएम


नैनीताल- मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत ने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी के बेटी बचाओ-बेटी पढ़ाओ अभियान को उत्तराखंड में एक कदम और आगे बढ़ाया जा रहा है। इसके तहत परिवार की सबसे छोटी बेटी के नाम पर उस घर की पट्टिका लगाई जाएगी ताकि घर की पहचान बिटिया के नाम पर हो सके। सीएम ने ये बातें शनिवार को टीआरसी सूखाताल में आयोजित ‘घरैकि पहचाण चेलिक नाम’ कार्यक्रम के शुभारंभ के दौरान कही। इस दौरान उन्होंने कई महिलाओं को उनके बेटी के नाम की पट्टिका घर पर लगाने के लिए प्रदान की।

सीएम ने कहा कि उनकी सरकार महिला सशक्तीकरण के लिए कृत संकल्प है। महिलाओं को पति की पैतृक संपत्ति में सहखातेदार का अधिकार दिया गया है। इससे महिलाओं को स्वरोजगार के लिए बैंक से ऋण मिल सकेगा और वे स्वावलंबी बन सकेंगी।