कर्नाटक के धारवाड़ जिले के पुराने हुबली पुलिस थाने पर शनिवार रात भीड़ ने पथराव कर दिया. इस पथराव में 12 पुलिसकर्मी घायल हुए हैं. इसके बाद पुलिस ने कार्रवाई करते हुए करीब 40 लोगों को गिरफ्तार कर लिया. पुलिस अफसरों ने बताया कि भीड़ को तितर-बितर करने के लिए पुलिस को हल्का लाठीचार्ज करने के साथ ही आंसू गैस के गोले भी छोड़ने पड़े. फिलहाल शहर में निषेधाज्ञा लागू है.