महाकुंभ 2021 में हरिद्वार आने वाले श्रद्धालुओं की कोरोना जांच में फर्जीवाड़े के मुख्य आरोपी पंत दंपती को एसआईटी ने नोएडा स्थित उनके आवास से गिरफ्तार कर लिया। एसआईटी को काफी समय से दोनों की तलाश थी। गिरफ्तारी के डर से दंपती कहीं और रह रहा था। रविवार रात करीब 12.15 बजे वे सामान लेने आए थे। आरोपियों को सोमवार को हरिद्वार लाने के बाद कोर्ट में पेश कर जिला कारागार भेज दिया गया।
हरिद्वार महाकुंभ में श्रद्धालुओं की कोरोना जांच में हुए फर्जीवाड़े के बाद मैक्स कारपोरेट सोसाइटी दिल्ली, नलवा लैब हिसार और डॉक्टर लाल चंदानी लैब सेंट्रल दिल्ली के खिलाफ तत्कालीन मुख्य चिकित्साधिकारी डॉ. शंभू कुमार झा ने मुकदमा दर्ज कराया गया था। मामले की जांच के लिए एसआईटी गठित की गई।