पिथौरागढ़ के बेरीनाग से एक दुखद खबर है। यहां देर शाम चाक बोरा निवासी एसएसबी के हेड कांस्टेबल दिनेश सिंह बोरा की झील में डूबने से मौत हो गई। 36 वर्षीय दिनेश झलतोला स्थित कृत्रिम झील में नहाने गए थे, उस दौरान ये हादसा हुआ.सूचना पर बेरीनाग पुलिस और एसडीआरफ टीम खोजबीन में जुटी रही। बताया जा रहा है कि एसएसबी जवान दिनेश सिंह बोरा चाकबोरा निवासी थे। वो एसएसबी में हवलदार थे। वो अपने साथियों के साथ लम्केशवर मंदिर में पूजा करने गए थे। वहीं से लौटने के दौरान वह कृत्रिम झील में नहाने चले गए। इस दौरान उनके अन्य साथी झील किनारे बैठे थे। खबर है कि जब दिनेश सिंह बोरा झील के बाहर आने लगे, तभी अचानक वो डूबने लगे। किनारे बैठे साथियों ने उसे बचाने की कोशिश जरूर की, लेकिन वो लापता हो गए। जानकारी मिलते ही बेरीनाग प्रभारी थानाध्यक्ष राकेश राय और एसडीएम गंगोलीहाट बीएस फोनिया पुलिस टीम के साथ मौक पर पहुंचे। हालांकि बारिश के दौरान रेस्क्यू में देर जरूर हुई, लेकिन रात्रि 12 बजे जवान का शव झील के अंदर से बरामद कर लिया गया।