रुद्रप्रयाग: प्रदेश के कईं इलाकों में बीते कुछ समय से लगातार बारिश हो रही है। इसके चलते मौसम विभाग की ओर से समय-समय पर अलर्ट जारी होता रहा है। एक बार फिर मौसम विभाग ने उत्तरकाशी, चमोली, रुद्रपयाग, पिथौरागढ़, बागेश्वर के लिए भारी बारिश के चलते ऑरेंज अलर्ट जारी किया है। इसके अलावा अन्य पर्वतीय जिलों में भी बारिश का अनुमान है। 13 और 14 को भी राज्य के चमोली, बागेश्वर, पिथौरागढ़ जिलों में भारी बारिश की चेतावनी दी गई है।