बागेश्वर-जिले में इस माह अच्छी बारिश हो रही है। मंगलवार को भी कई जगह बारिश हुई जबकि दुग नाकुरी तहसील क्षेत्र में भारी ओलावृष्टि हुई। इस कारण फल और सब्जियों को नुकसान हुआ है। वहीं जिला मुख्यालय में भी शाम के समय से हल्की बारिश का दौर चला। रोजाना हो रही बारिश से लोगों को मई महीने में पड़ने वाली भीषण गर्मी से भी निजात मिल रही है।