Read in App

DevBhoomi Insider Desk
• Wed, 20 Oct 2021 5:10 pm IST

खेल

T20 वर्ल्ड कप के बाद कौन होगा टीम इंडिया का कप्तान, नाम आ गया सामने


 एक कप्तान के तौर पर ICC T20 World Cup 2021 विराट कोहली के लिए आखिरी टूर्नामेंट होगा। इस मेगा इवेंट के बाद विराट कोहली टी20 फार्मेट की कप्तानी छोड़ देंगे। विराट कोहली पहले ही भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड यानी बीसीसीआइ को अपना इस्तीफा सौंप चुके हैं कि जब तक टीम इंडिया का सफर टी20 विश्व कप में जिंदा रहेगा, तब तक वे टीम के कप्तान होंगे और टूर्नामेंट के बाद टी20 प्रारूप की कप्तानी छोड़ देंगे, लेकिन टीम के लिए खेलते रहेंगे। ऐसे में टीम इंडिया का अगला कप्तान कौन होगा, इसकी तस्वीर साफ हो गई है। बीसीसीआइ के एक अधिकारी ने इस बात की पुष्टि कर दी है कि टी20 विश्व कप के बाद टीम इंडिया के कप्तान टी20 प्रारूप में रोहित शर्मा होंगे।