कपकोट। क्षेत्र में इन दिनों मौसम का मिजाज पूरी तरह बदला हुआ है। आकशीय बिजली व ओलावृष्टि से किसान से लेकर पशुपालन तक परेशान हैं। तहसील के गर्जिल के जंगल में आकाशीय बिजली गिरने से दस बकरियों की मौत हो गई है।तहसीलदार दिनेश चंद्र लोहनी ने बताया कि ग्राम तोली के दरबान सिंह पुत्र मदन सिंह की दस बकरियां गर्जिल के जंगल में चुगान के लिए गई थीं। गुरुवार अपराह्न तीन बजे करीब आकाशीय बिजली गिरने से उनकी मौत हो गई। राजस्व निरीक्षक भराड़ी की सूचना के बाद पशु चिकित्साधिकारी द्वारा घटना की जानकारी जुटाई जा रही है। लोहनी ने बताया कि यह आपदा के अंतर्गत आता है। नियमानुसार पशुपालक को मुआवजा दिया जाएगा।