हल्द्वानी: चोरगलिया थाना पुलिस और एसओजी की टीम ने गुलदार की खाल के साथ एक आरोपी को गिरफ्तार किया है. आरोपी के पास से गुलदार की खाल, नाखून और दांत बरामद हुए हैं. आरोपी गुलदार की खाल और अंगों को बेचने के लिए गुजरात ले जा रहा था. अपने मंसूबों में ये युवक सफल हो पाता, उससे पहले ही एसओजी की टीम ने इसे दबोच लिया.एसएसपी नैनीताल पंकज भट्ट ने बताया कि चोरगलिया पुलिस को सूचना मिली की एक युवक गुलदार की खाल को गुजरात ले जाने का फिराक में है. इस सूचना पर पुलिस और एसओजी की टीम ने घेराबंदी करते हुए चोरगलिया-सितारगंज मार्ग के जसपुर खोलिया जाने वाली सड़क पर एक युवक को देखा. उसकी पीठ पर बैग टंगा हुआ था. पुलिसकर्मियों ने जब युवक को रोककर पूछताछ की तो उसने अपना नाम 24 वर्षीय सूरज कुमार पुत्र सुरेश राम निवासी कालीपुर पोखरिया थाना चोरगलिया बताया. आरोपी सूरज ने बताया कि वह गुजरात में काम करता है. इस खाल की गुजरात में काफी डिमांड थी. इसलिए मोटी रकम के लालच में वो खाल को गुजरात ले जा रहा था. आरोपी की तलाशी में गुलदार की खाल के साथ-साथ उसके दांत और नाखून भी बरामद हुए हैं. पूरे मामले में आरोपी को गिरफ्तार करते हुए वन्य जीव जंतु संरक्षण अधिनियम के तहत मुकदमा दर्ज कर जेल भेजने की कार्रवाई की जा रही है. साथ ही पुलिस आरोपी का आपराधिक इतिहास खंगाल रही है.