Read in App

DevBhoomi Insider Desk
• Fri, 23 Jun 2023 11:02 am IST


....तो क्या अब रुड़की में होगी महापंचायत ? पढ़िए पूरा मामला


रुड़की : बेलड़ा गांव में 12 जून को हुए बवाल के मामले में इंटरनेट मीडिया के माध्यम से अब रोड बिरादरी के पक्ष में महापंचायत करने का एलान किया गया है। जिसे लेकर पुलिस अलर्ट हो गई है। बवाल का मामला लगातार तूल पकड़ता जा रहा है। आए दिन राजनैतिक दल और संगठन गांव में पहुंच रहे हैं। साथ ही सरकार और पुलिस प्रशासन पर दलित उत्पीड़न के आरोप लगा रहे है।वहीं, अब इस मामले में इंटरनेट मीडिया पर एक वीडियो प्रसारित हो रहा है। जिसमें रोड बिरादरी के पक्ष में बेलड़ा गांव में एक महापंचायत का एलान किया जा रहा है व सभी लोगों से अधिक से अधिक संख्या में पहुंचने की अपील की जा रही है। यह वीडियो डालने वाला व्यक्ति अपना नाम राजेंद्र आर्या बता रहा है।हालांकि इस वीडियो में महापंचायत की तारीख का एलान नहीं किया गया है। इंटरनेट मीडिया पर वीडियो प्रसारित होते ही पुलिस-प्रशासन अलर्ट हो गया है। वहीं, पुलिस अधिकारियों का कहना है कि गांव में शांति व्यवस्था बाधित नहीं होने दी जाएगी।