तहसील प्रशासन की कार्रवाई के खिलाफ आमरण अनशन पर बैठे खनन कारोबारी राजेंद्र बिष्ट ने भूख हड़ताल खत्म कर दी है। प्रशासन व खनन विभाग के अधिकारियों से हुई वार्ता के बाद बिष्ट ने आंदोलन स्थगित करने का निर्णय लिया।
14 और 15 अक्तूबर को एसडीएम श्रीनगर ने श्रीकोट गंगानाली में स्थित खनन पट्टे में कार्रवाई की थी। अवैध खनन सामग्री ले जाने के जुर्म में ट्रकों का चालान किया गया था। विरोध स्वरूप 28 अक्तूबर से खनन पट्टाधारक राजेेंद्र बिष्ट तहसील परिसर में आमरण अनशन पर बैठ गया था जबकि वाहन स्वामी भी धरना दे रहे थे। 29 अक्तूबर की देर शाम उप निदेशक खनन दिनेश कुमार की प्रशासन के अधिकारियों की मौजूदगी में बिष्ट के साथ वार्ता हुई।