Read in App

DevBhoomi Insider Desk
• Wed, 14 Jun 2023 5:57 pm IST


डीडीहाट अस्पताल में नहीं हैं विशेषज्ञ चिकित्सक


डीडीहाट (पिथौरागढ़)। डीडीहाट का सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र सुविधाओं के अभाव में खुद बीमार है। इस अस्पताल से चिकित्सकों का तबादला तो कर दिया जाता है लेकिन उनके स्थान पर प्रतिस्थानी नहीं भेजा जाता है। चिकित्सकों की कमी के कारण लोगों को इलाज के लिए पिथौरागढ़ जिला मुख्यालय की दौड़ लगानी पड़ती है।उत्तराखंड राज्य गठन के बाद 2002 में डीडीहाट के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र को उत्तराखंड सरकार ने रेफरल अस्पताल के रूप में तब्दील कर दिया। एफआरयू बनने के बाद इस अस्पताल में सर्जन, आर्थोपेडिक सर्जन, निश्चेतक, रेडियोलॉजिस्ट, पैथोलॉजिस्ट, फिजिशयन, बाल रोग विशेषज्ञ, स्त्री रोग विशेषज्ञ, दंत, चिकित्साधिकारी, उपचारिका, एक्स-रे तकनीशियन, प्रयोगशाला विशेषज्ञ, नेत्र सहायक, दंत हाइजीनिस्ट, फार्मासिस्ट सहित 27 पद सृजित किए गए। अभी तक इस अस्पताल ने सर्जन, निश्चेतक, रेडियोलॉजिस्ट, पैथोलाॅलिस्ट, फिजिशियन, स्त्री रोग विशेषज्ञ देखा ही नही हैं। कुछ माह तक बाल रोग विशेषज्ञ और हड्डी रोग विशेषज्ञ की नियुक्ति इस अस्पताल में हुई परंतु 2015 में बाल रोग विशेषज्ञ का स्थानांतरण होने के बाद अभी तक अस्पताल में किसी भी बाल रोग विशेषज्ञ की नियुक्ति नहीं हुई।