बौराड़ी में व्यावसायिक गतिविधियों को बढ़ावा देने के लिए विशाल मेगा मार्ट का शुभारंभ किया गया। इस मार्ट में रोजमर्रा की जरूरत का सामान, कास्मेटिक, रेडीमेड गारमेंटस, बच्चों के खिलौने और खेल सामग्री उपलब्ध होगी। भाजपा जिलाध्यक्ष राजेश नौटियाल और कांग्रेस जिलाध्यक्ष राकेश राणा ने मार्ट का उद्घाटन करते हुए कहा कि नई टिहरी में ऐसे सुपर मार्केट की लंबे समय से आवश्यकता थी, जिससे व्यापार में वृद्धि होगी और लोग अब ऑनलाइन शॉपिंग की बजाय सीधे मार्ट से सामान खरीद सकेंगे। मौके पर नागरिक मंच के अध्यक्ष सुंदर लाल उनियाल, गुरु प्रसाद भट्ट, विजय गुनसोला, सुनीता देवी, जगदंबा रतूड़ी, खेम सिंह चौहान, उदय रावत, विजय कठैत, अनुसूया नौटियाल, उर्मिला राणा, राकेश भट्ट, कमल सिंह महर, किशोरी लाल चमोली, त्रिलोक चंद रमोला आदि मौजूद थे।