हल्द्वानी। लोकसभा चुनाव के चलते सरकारी कर्मचारियों की निर्वाचन में ड्यूटी लगी हैं। ऐसे में अक्सर सरकारी विभागों में अधिकारी और कर्मचारियों की कमी देखने को मिलती है। शुक्रवार को रामपुर रोड स्थित खाद्य आपूर्ति विभाग के कार्यालय में अलग नजारा देखने को मिला। गेट के बाहर चस्पा नोटिस में केवल कार्यालय के समस्त कर्मचारियों की लोकसभा चुनाव में ड्यूटी लगने की सूचना थी। जबकि कार्यालय कब तक बंद रहेगा, इसकी कोई जानकारी नहीं दी गई। ऐसे में सुबह से कई कार्ड धारक अपना कार्य कराने पहुंचे लेकिन उनका कार्य नहीं हो पाया। हालांकि दोपहर एक बजे के बाद कर्मचारियों ने कार्यालय खोल दिया।