हरिद्वार : सिडकुल क्षेत्र में बाग में मजदूरी कराने के बहाने महिला को ले जाकर सामूहिक दुष्कर्म करने के मामले में फरार चल रहे 10 हजार के इनामी आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। आरोपी को कोर्ट में पेश कर जेल भेज दिया गया है। जबकि दो 10 हजार के इनामी अब भी हत्थे नहीं चढ़ पाए हैं।पुलिस के मुताबिक, करीब पांच माह पहले सिडकुल में डैंसो चौक के पास से एक महिला को बाग में मजदूरी करने के बहाने ले जाकर हजारा ग्रंट निवासी वाजिद, अब्दुल, पीरू ने सामूहिक दुष्कर्म किया था। पुलिस ने महिला की शिकायत पर मुकदमा दर्ज कर आरोपियों की धरपकड़ शुरू की। मगर वह हाथ नहीं आ पाए। तीनों की गिरफ्तारी पर 10-10 हजार का इनाम घोषित कर दिया गया था।पिछले सप्ताह एक आरोपी वाजिद को पुलिस ने पकड़ लिया था। लेकिन परिवार की महिलाओं और अन्य लोगों ने पुलिस से धक्कामुक्की कर उसे छुड़ाकर भगा दिया था। जिस पर पुलिस ने दो महिला महिला सहित तीन नामजद और 15 अज्ञात के खिलाफ केस दर्ज किया था। जिसमें वाजिद के भाई को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया था। सिडकुल थाना प्रभारी प्रमोद कुमार उनियाल ने बताया कि दस हजार के इनामी अब्दुल को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया है। जबकि अन्य फरार आरोपियों की तलाश की जा रही है।