Read in App

DevBhoomi Insider Desk
• Thu, 14 Oct 2021 11:46 am IST

जन-समस्या

टमाटर प्याज की कीमतें बढ़ी, बिगड़ा रसोई का बजट


राजधानी दून में टमाटर और प्याज की बढ़ी कीमतों ने आम आदमी की रसोई का बजट बिगाड़कर रख दिया है। अभी अगले एक हफ्ते तक राहत मिलने की उम्मीद भी कम है। उसके बाद कीमतों में कमी आने का अनुमान है। 
देसी टमाटर 40 रुपये प्रति किलो तक बिका
राजधानी दून की ज्यादातर फुटकर मंडियों में बुधवार को देसी टमाटर 40 रुपये प्रति किलो तक बिका। दो हफ्ते पहले तक दून में 20 रुपये किलो के दाम पर टमाटर की बिक्री हो रही थी। हालांकि अभी कीमतें 35 से 40 रुपये किलो ही बनी हुई है। मंडी समिति के सचिव विजय थपलियाल ने बताया कि बरसाती मौसम में स्थानीय टमाटर के अंदर पानी भर जाता है, जिससे वो खराब हो जाते हैं।
ऐसे में अभी नासिक और बंगलुरू से देसी टमाटर आ रहे हैं। ट्रांसपोर्टेशन कॉस्ट और डिमांड बढ़ने के कारण कीमतों में इजाफा हुआ है। उन्होंने बताया कि बरसात बंद होने पर अब स्थानीय टमाटर की बिक्री होगी, जिससे कीमतों में कमी आने के आसार हैं।