बागेश्वर : जिले की पुलिस ने 25 हजार के इनामी आरोपी को गिरफ्तार करने में सफलता प्राप्त की है। मुखबिर की सूचना पर वह देहरादून से पुलिस के हत्थे चढ़ा। उस पर भराड़ी में दुकान में घुसकर मोबाइल चोरी करने के अलावा मारपीट का मामला चल रहा था। पुलिस ने आरोपी को न्यायालय में पेश किया। न्यायालय के आदेश के बाद उसे अल्मोड़ा जेल भेज दिया है।