Read in App

DevBhoomi Insider Desk
• Wed, 22 Feb 2023 2:30 pm IST

अपराध

चंपावत जिले में नशे का कारोबार चरम पर , 50 लाख की स्मैक के साथ तस्कर गिरफ्तार


चंपावत : चंपावत जिले में नशे का कारोबार चरम पर है. यही वजह कि आए दिन नशा तस्कर गिरफ्तार हो रहे हैं. इसी कड़ी में बनबसा थाना पुलिस ने 50 लाख के स्मैक के साथ एक तस्कर को दबोचा है. आरोपी के खिलाफ पहले ही कई थानों में 15 मुकदमे दर्ज हैं. साथ ही हिस्ट्रीशीटर भी है. जिस पर पुलिस ने 5 हजार रुपए का इनाम भी घोषित किया था. अब पुलिस ने सलाखों के पीछे भेज दिया है.दरअसल, बनबसा थाना पुलिस ने कुमाऊं के बड़े तस्करों में शामिल तस्कर चमकौर सिंह उर्फ चमकी को दबोचा है. चंपावत के पुलिस अधीक्षक देवेंद्र पिंचा ने बताया कि कुमाऊं क्षेत्र के सबसे बड़े ड्रग तस्कर और डीलर माने जाने वाले चमकौर सिंह निवासी बिडोरा मझोला नानकमत्ता को बनबसा थाना पुलिस और एसओजी की टीम ने गिरफ्तार किया है. मौके पर आरोपी के पास से करीब 260 ग्राम स्मैक बरामद हुआ है. जिसकी कीमत 50 लाख रुपए आंकी गई है.आरोपी के खिलाफ नानकमत्ता और खटीमा में करीब 15 मुकदमे पंजीकृत हैं. आरोपी थाना नानकमत्ता में हिस्ट्रीशीटर और थाना बनबसा में वांछित है. जिस पर पुलिस ने ₹5000 का इनाम भी रखा है. इसके अलावा आरोपी की आपराधिक कुंडली खंगाली जा रही है. आरोपी के खिलाफ एनडीपीएस की धाराओं में मुकदमा दर्ज उसे कोर्ट में पेश किया गया. जहां से उसे जेल भेज दिया गया है.