सूबे के नए मुख्य सचिव एसएस संधू ने आज सचिवालय पहुंचकर अपना कार्यभार संभाल लिया है। कार्यभार संभालते ही पहले दिन प्रेस वार्ता के दौरान मुख्य सचिव संधू ने कहा कि मुख्य सचिव का चार्ज संभालने के बाद उन्होंने सचिवालय के अफसरों के साथ बैठक की जिसमें सरकार के द्वारा बनाई गई योजनाओं को धरातल पर उतारने के निर्देश दिए हैं। साथ ही उन्होंने कहा कि अधिकारियों को फाइल का मूवमेंट सही करने का निर्देश दिया गया है। साथ ही उन्होंने कहा कि अधिकारियों के द्वारा जन प्रतिनिधियों से बेहतर सामंजस्य बैठाने के भी प्रयास किये जाएंगे।