टिहरी: कोटेश्वर बांध क्षेत्र में देश की पहली अंतरराष्ट्रीय स्तर की कयाकिंग एवं केनोइंग एकेडमी बनकर तैयार हो गई है. जिसका उद्घाटन टीएचडीसी के सीएमडी, अधिशासी निदेशक एलपी जोशी, टिहरी डीएम मयूर दीक्षित के साथ साथ, अंतरराष्ट्रीय कैनो फेडरेशन, भारतीय कयाकिंग एवं केनोइंग एसोसिएशन, उत्तराखंड ओलंपिक संघ और टीएचडीसी के अधिकारियों ने किया. मार्च-अप्रैल माह में एकेडमी में 30-30 कुल 60 छात्रों को इन विधाओं के इंटरनेशनल एक्सपर्ट की देखरेख में प्रशिक्षण दिया जाएगा. खास बात यह है कि उत्तराखंड के छात्रों के लिए इसमें 10 प्रतिशत सीटें आरक्षित की गई हैं.