उधमसिंह नगर-पूर्व जिला पंचायत उपाध्यक्ष और समाजसेवी त्रिनाथ विश्वास ने कोरोना संक्रमितों के लिए ग्रामसभा कोपा के ग्राम प्रधान को तीन ऑक्सीजन सिलिंडर सौंपे। त्रिनाथ ने बताया कि अब तक क्षेत्र की आठ ग्राम सभाओं में ऑक्सीजन सिलिंडर दे चुके हैं। इसके साथ ही मरीजों को अस्पताल ले जाने और लाने के लिए दो एंबुलेंस निशुल्क सेवा दे रही हैं। ग्राम प्रधान मनोज देवराड़ी ने त्रिनाथ विश्वास का ग्रामवासियों की ओर से आभार जताया।