अल्मोड़ा: पुलिस ने जिले में स्मैक के साथ एक तस्कर को गिरफ्तार किया है. पुलिस की एसओजी, एएनटीएफ व कोतवाली पुलिस की संयुक्त टीम ने 320 ग्राम स्मैक के साथ एक तस्कर पकड़ने में सफलता पाई. वहीं पकड़ी गई स्मैक की कीमत 32 लाख रुपए आंकी जा रही है.
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक देवेंद्र पींचा ने बताया कि जिले में एएनटीएफ, एसओजी व अल्मोड़ा कोतवाली पुलिस ने रात में चेकिंग अभियान चलाया. लोधिया और क्वारब के बीच में चौसली धर्मकांटे के पास एक बाइक सवार आता दिखाई दिया, जिसकी गतिविधि संदिग्ध प्रतीत होने पर रोका गया.
तलाशी लेने पर तस्कर के पास से 320 ग्राम स्मैक व एक इलेक्ट्रॉनिक तराजू बरामद हुआ. पुलिस की पूछताछ में उत्तर प्रदेश के आमडार पुवाया शाहजहांपुर निवासी मोईन खान ने बताया कि वह स्मैक बेरा फरीदपुर से एक व्यक्ति से लेकर आ रहा है. उसका उद्देश्य पहाड़ी क्षेत्रों के युवाओं को स्मैक बेचकर लाभ कमाना था. एसएसपी ने बताया कि अभियुक्त को गिरफ्तार कर एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला दर्ज कर जेल भेजा गया है.एसएसपी देवेंद्र पींचा ने तस्कर को पकड़ने वाली पुलिस टीम को 5 हजार के नगद इनाम दिया.